Transforming communities through care and support.
नई दिल्ली। एसएमबी फाउंडेशन द्वारा देव्यांश फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा से वंचित बच्चों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक कार्यक्रम ‘प्रस्तुति’ का आयोजन 4 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे, श्याम कुंज, सैक्टर-28, रोहिणी में किया गया । एसएमबी फाउंडर डायरेक्टर लोकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों भविष्य की संभावनाओं के चल रहे समर्थन और विकास में भी योगदान मिलेगा। एसएमबी फाउंडर द्वारा आयोजित ‘प्रस्तुति’ कार्यक्रम में फंड देव्यांश फाउंडेशन के अध्यक्ष मयूर गुप्ता व ज्योति गुप्ता द्वारा दिया गया था। गौरतलब है कि देव्यांश फाउंडेशन समय-समय पर एसएमबी फाउंडेशन के बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाता है और उनकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान अदा करता है ।